ad

Showing posts with label Plagiarism. Show all posts
Showing posts with label Plagiarism. Show all posts

Friday, June 12, 2015

साहित्य चोरी का आरोप में फँसे वीरप्पा मोइली

8:45:00 PM Posted by Unknown , , , , ,
नई दिल्लीपूर्व कानून मंत्री वीरप्पा मोइली पर साहित्य चोरी का आरोप लगा है. ' न्यूज मिनट' की रिपोर्ट के मुताबिक मोइली पर यह आरोप लगने के बाद अंग्रेजी अखबार ' हिन्दू' ने अपनी वेबसाइट से उनका लेख हटा है. कांग्रेस नेता का लेख अखबार में 11 जून को छपा था

इस लेख में उन्होंने लिखा था कि किस तरह मोदी सरकार ने सोशल सेक्टर का बजट घटा दिया है. हिन्दू की वेबसाइट ने इस लेख को अपनी वेबसाइट से हटाने की जानकारी वेबसाइट पर भी दी है. मोइली पर आरोप है कि उन्होंने अपने लेख के कई पैराग्राफ हू--हू जी संपत के इसी अखबार में 26 मई को छपे लेख से नकल किए हैं. ' न्यूज मिनट' का यह भी दावा है कि लेख के कई दूसरे वाक्य भी चुराए गए हैं.