ad

Showing posts with label Agitation. Show all posts
Showing posts with label Agitation. Show all posts

Friday, May 29, 2015

गुर्जरों की जिद के आगे राजस्थान सरकार झुकी

8:58:00 PM Posted by Unknown , , ,
नई दिल्लीगुर्जरों ने अपनी जिद के आगे राजस्थान सरकार को घुटने टेकने पर कर दिया है. पर मामले पर बड़ा फैसला देते हुए हाई कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
याद रहे कि हाई कोर्ट ने आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे गुर्जर समुदाय के लोगों को रेल
की पटरियों से हटने का आदेश दिया था. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसे नहीं माना था.

शुक्रवार को कोर्ट की कार्यवाही में मुख्य सचिव और डीजीपी पेश हुए. हाई कोर्ट ने दर्ज मुकदमों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. साथ ही बैंसला के खिलाफ कोर्ट की अवमानना के मामले में अब 29 मई को सुनवाई होगी.

गौरतलब है कि सरकार गुर्जरों को सरकारी नौकरी में पांच फीसदी आरक्षण देने पर राजी हो गई है. गुर्जर नेताओं और सरकार की गुरुवार को हुई बाचतीच में इस पर सहमति बन गई और राजस्थान सरकार ने इस बारे में विधेयक लाने की बात कही है. दिलचस्प है कि दोपहर तक आंदोलन थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन शाम ढलते-ढलते गुर्जर नेताओं और राजस्थान सरकार के बीच बातचीत पर सहमति बन गई.



Monday, May 25, 2015

गुर्जर आंदोलन से मुश्किल में रेल यात्री, सड़क यातायात भी प्रभावित

जयपुर : आरक्षण को लेकर चल रहे गुर्जर आंदोलन के दौरान रेल व सड़क यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. जाट आंदोलनकारियों ने जयपुर आगरा नेशनल हाईवे व अलवर गंगागपुर मेगा हाईवे को पूरी तरह से ठप कर दिया है. जिससे इस मार्ग से होकर यात्र करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा वाहनों को क्षतिग्रस्त भी किये जाने की सूचना है. वहीं, रेलवे को प्रभावित किये जाने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़
रहा है. मथुरा रेल मार्ग में रेलवे ट्रैक पर एकत्रित गुर्जर आंदोलनकारियों के चलते रेलवे प्रशासन ने सोमवार को इस खंड में संचालित होने वाली नौ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है.

वहीं, तीन गाड़ियों के रूट में आंशिक रद्दीकरण कर ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. मंगलवार को जयपुर से ओर जाने वाली ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है. रेलवे प्रशासन ने सोमवार को जयपुर-अलवर जयपुर पैसेंजर, अजमेर-पुष्कर अजमेर, अलवर- खैरथल-अलवर और मथुरा-जयपुर-मथुरा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है. इसके अलावा जयपुर, उदयपुर-सियालदाह एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-उदयपुर और उदयपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार को रद्द किया गया है. मंगलवार को जयपुर से ओर जाने वाली ट्रेन को भी रद्द किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने रतलाम-उदयपुर-रतलाम ट्रेन का परिचालन रतलाम-चित्तौड़ रतलाम के बीच रहेगा. जयपुर-बयाना-जयपुर पैसेंजर ट्रेन का संचालन जयपुर-गंगापुर सिटी के मध्य रहेगा.

पांच दिन पहले पीलूपुरा से रेलवे ट्रेक पर कब्जा जमाने के साथ शुरू हुआ गुर्जर आंदोलन अब सड़क पर उतर गया है. आंदोलन कर रहे गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही करीब ढाई हजार आंदोलनकारियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति नुकसान पहुंचाने, रेल और सड़क मार्ग अवरु द्ध करने का मामला दर्ज किया गया है. आंदोलनकारियों से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.

उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने गुर्जरों को पांच फीसद आरक्षण दे दिया था लेकिन 50 फीसद आरक्षण की सीमा पार हो जाने के कारण राजस्थान हाई कोर्ट ने आरक्षण पर रोक लगा दी. उधर, गुर्जर आंदोलन हिंसक होता जा रहा है. अब इसकी लपटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी पहुंच गई हैं. रविवार को सहारनपुर में मुंबई मार्ग की कई प्रमुख ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया. वहीं, मोदीनगर में आंदोलन समर्थकों ने एनएच 58 पर एक घंटे तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया. सौजन्यः प्रभात खबर