ad

Showing posts with label : # Pak cricket. Show all posts
Showing posts with label : # Pak cricket. Show all posts

Saturday, May 30, 2015

लाहौर में मैच के दौरान धमाका

लाहौर। लाहौर में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए क्रिकेट मैच के दौरान धमाके  से दर्शक सहम गए। धमाके की गूंज प्रेस बॉक्स तक सुनाई दी। पुलिस इसे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में हुआ ब्लास्ट बता रही है।

बीती रात लाहौर के ऐतिहासिक गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का दूसरा वन डे खेला गया। उसी दौरान रात करीब नौ बजे धमाका हुआ। इस  दौरान चार सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की सूचना है।

पुलिस ने तुरंत घटनास्थल की घेराबंदी कर दी और किसी को वहां नहीं आने दिया। मीडिया को भी प्रवेश की अनुमति नहीं थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तुरंत बयान जारी कर कहा कि यह बिजली के ट्रांसफार्मर में हुआ धमाका था।
मालूम हो, पाकिस्तान में मार्च 2009 के बाद पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। तब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था। हालांकि मैच में कोई बाधा नहीं पड़ी। पाकिस्तान ने यह मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया।