ad

Showing posts with label # groom. Show all posts
Showing posts with label # groom. Show all posts

Monday, June 1, 2015

दूल्हे ने दो दुल्हनों के साथ लिए फेरे

1:00:00 AM Posted by Unknown , , , ,
आलीराजपुर: वाक्या मध्य प्रदेश के आलीराजापुर जिले के बोरखड़ कस्बे का है। गति दिनोँ रतु पिता दशरिया (23) ने अपनी दो प्रेमिकाओं के साथ सात फेरे लिए। रतु मजदूरी करता है। करीब तीन साल पहले उसे ग्राम पलासदा की शर्मिला से प्यार हो गया था, बाद में उसे भगा लाया और पत्नी की तरह रखने लगा। दो बच्चे भी हो गए। पिछले साल अजंदा गांव की मजदूर युवती शर्मिला से भी इश्क हो गया। उसे भी ले आया और दोनों को पत्नी की तरह रखने लगा। बस रस्म निभाकर सामाजिक मान्यता अब दी। शिकायत न होने से कानून के हाथ बंधे हैं तो समाज ने इस विवाह का स्वागत किया है।



Sunday, May 31, 2015

दूल्हे ने दो दुल्हनों के साथ लिए फेरे

8:28:00 PM Posted by Unknown , , , ,
आलीराजपुर: वाक्या मध्य प्रदेश के आलीराजापुर जिले के बोरखड़ कस्बे का है। गति दिनोँ रतु पिता दशरिया (23) ने अपनी दो प्रेमिकाओं के साथ सात फेरे लिए। रतु मजदूरी करता है। करीब तीन साल पहले उसे ग्राम पलासदा की शर्मिला से प्यार हो गया था, बाद में उसे भगा लाया और पत्नी की तरह रखने लगा। दो बच्चे भी हो गए। पिछले साल अजंदा गांव की मजदूर युवती शर्मिला से भी इश्क हो गया। उसे भी ले आया और दोनों को पत्नी की तरह रखने लगा। बस रस्म निभाकर सामाजिक मान्यता अब दी। शिकायत न होने से कानून के हाथ बंधे हैं तो समाज ने इस विवाह का स्वागत किया है।