ad

Showing posts with label # First Time. Show all posts
Showing posts with label # First Time. Show all posts

Monday, June 1, 2015

एक ही फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख, आमिर और सलमान

मुंबई। बॉलीवुड के खान एक्टर्स  के फैंस के लिए एक जबरदस्त खबर है। सुनने में आया है कि आमिर, शाहरुख और सलमान जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं।

सालों से तीनों के साथ काम करने का इंतजार किया जा रहा है। खबर है कि ये काम किसी और ने नहीं बल्कि साजिद नाडियाडवाला ने कर दिखाया है। सूत्रों से खबर मिली है कि साजिद ने उस फिल्म को प्रोड्यूस करने का फैसला किया है। 

सूत्र ने कहा, 'साजिद ने एक फिल्म प्रोड्यूसर करने का फैसला किया है जिसमें तीनों खान सुपरस्टार्स होंगे। साजिद जानते हैं कि तीनों खानों का दमदार फैन बेस है। उन्होंने प्रोजेक्ट की शूटिंग 2017 में शुरू करने का फैसला किया है। तीनों को एक फिल्म में लाने के लिए काफी स्कोप है।हालांकि इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब तीनों एक ही फिल्म में साथ नजर आएंगे।