रायपुर। पुलिस लाइन स्थित
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को उद्घाटन
किया। इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ लॉन टेनिस
में हाथ आजमाया। इसके बाद स्कवॉश और कोर्ट
में उतरे और बैडमिंटन खेले। उद्घाटन के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि आप लोगों द्वारा
स्वीमिंग पूल की भी मांग की जानकारी मुझ तक पहुंची है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री डॉ.
रमन सिंह करेंगे। मुख्यमंत्री ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से ही पुलिस लाइन में
स्वीमिंग पूल बनाने जाने की घोषणा कर दी। शनिवार रात 9 बजे गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री डॉ. सिंह साथ-साथ स्पोर्ट्स
कॉम्प्लेक्स पहुंचे, जहां पुलिस विभाग के तमाम
शीर्ष और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। गृहमंत्री ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्हें
विभागीय अफसर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से जुड़ी जानकारियां दे रहे थे। करीब आधे घंटे
तक चले इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे पहुना के लिए रवाना हो गए। करीब 1 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनकर
तैयार हुए इस कॉम्प्लेक्स 3 रैकेट गेम लॉन टेनिस,
बैडमिंटन और स्क्वॉश के कोर्ट हैं।
सभी कोर्ट अंतरराष्ट्रीय
मापदंडों के आधार पर तैयार किए गए हैं, ताकि खिलाड़ियों को
अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। इसका निर्माण मुंबई की
स्पोर्ट्स कंस्ट्रक्शन एजेंसी संडेक स्पोर्ट्स सिस्टम और पीडब्ल्यूडी ने मिलकर
किया है। इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश, जिला स्तरीय खिलाड़ी, कोच भी मौजूद थे।
कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन
करने के बाद राजनाथ सिंह प्रत्येक कोर्ट का निरीक्षण करने भी पहुंचे। बैडमिंटन
कोर्ट में राजनाथ सिंह, डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल और मुख्य सचिव एमके राउत कोर्ट में उतरे,
बैडमिंटन पकड़ा और करीब 5 मिनट तक बैडमिंटन खोलते रहे। इसके बाद स्कवॉश और लॉन टेनिस में भी हाथ
आजमाया।