नयी दिल्लीः दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की कल की शर्मनाक हरकत
के बाद आज दिल्ली पुलिस के ही एक कर्मचारी की लापरवाही का नमूना देखने को मिला.
दिल्ली पुलिस के सब इंसपेक्टर ने अपनी गाडी से तीन महिला सफाई कर्मचारियों को कुचल
दिया. इससे तीनों महिलाओं की मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के बदरपुर-फरीदाबाद हाईवे में
एक ओवरब्रिज के उपर छह महिला सफाई कर्मी झाडू लगा रही थी व कूडा भर रही थी. इस बीच सब-इंसपेक्टर की तेज गति से आती कर ने
तीन महिला सफाईकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया. एक महिला कर्मी की मौके पर ही
मौत हो गयी. दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड दिया. इस घटना के बाद सब-इंसपेक्टर
बीरपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सब-इंसपेक्टर ने इस घटना के बारे में बताया कि उसकी नाइट
ड्यूटी थी इसलिए वह थोडी नींद में था. बीरपाल दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में
सब-इंसपेक्टर के पद में है.
ज्ञात हो कि कल ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने घूस न देने पर
एक महिला को ईंट से उनकी पीठ पर हमला किया था. इस घटना को लेकर जो वीडियो था वह
सोशल साइटों में वाइरल रहा. बाद में उस ट्रैफिक पुलिस को सस्पेंड कर गिरफ्तार कर
लिया गया. सौजन्यः प्रभात खबर