लालगढ़ मामले में मेदिनीपुर जिला अदालत ने माओवादी नेता
छत्रधर महतो सहित छह लोगों आजीवन कारावास की सजा सुनायी. छत्रधर महतो, शांतनु सोरेन, सुखशांति बास्के तथा शोभन मुमरू
को
चारों पश्चिम बंगाल के लालगढ़ में 2008 से 2011 तक माओवादी गतिविधियों में शामिल थे. यूएपीए के तहत सजा सुनाने का राज्य का यह पहला मामला है. उल्लेखनीय है कि सितंबर, 2009 को महाष्टमी के दिन वीरकार गांव से कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पुलिस अत्याचार विरोधी जनसाधारण कमेटी के नेता छत्रधर महतो को गिरफ्तार किया था. छत्रधर महतो के खिलाफ सरकारी काम में बाधा देने, सरकार के विरुद्ध षडय़ंत्र रचने, लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काने सहित कई मामले दर्ज हैं. पिछले पांच साल से वह जेल में हैं. छत्रधर महतो के परिवार के सदस्यों ने अदालत के फैसले उच्च अदालत में अपील करने का निर्णय किया है. सौजन्यः प्रभात खबर